
राजस्थान प्रदेश के कॉग्रेस कद्दावर नेता का आज सुबह निधन हो गया। पिछले कई दिनों से उनका दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल मे चल रहा था। मिर्धा का जन्म नागौर जिले मे कुचेरा के गॉव राड गॉव मे जन्म हुआ था। मिर्धा ने एमए व एलएलबी तक शिक्षा अर्जित की। मिर्धा के तीन पुत्र व एक पुत्री है। स्व. मर्धा राजस्थान सरकार मे कृषि, खेती, परिवहन, संचार, टैक्सटाइल, जल संसाधन व प्रबन्धन विभागों के मंत्री रहे है। मिर्धा राजस्थान विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके है। स्व....
News: Ramniwas Mirdha News, Bikaner News