बीकानेर राजस्थान विधान सभा में सरकारी मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा है कि विश्व में भारत के लोगों ने अपने कौशल व प्रतिभा से देश के नाम रोशन किया है। हमें शिक्षा व अन्य क्षेत्रा की प्रतिभाओं को पूर्ण प्रोत्साहित करना चाहिए। हम शिक्षा के वे मानक तय करें जिससे हमें विश्व की प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों को अग्रणीय स्थान मिले। बेनीवाल रविवार को दयानंद पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय बाल दीक्षांत समारोह के प्रथम दिन अतिथि के रूप में बोल रहे थे। अपने आप में अभिनव इस समारोह में बेनीवाल ने कक्षा पांचवीं व आठवीं...
News: Dayanand Public School News, Convocation News, Bikaner News