महावीर जयन्ती पर शहर में शोभा यात्रा निकली

बीकानेर समाज में चेतना लानी है तो भगवान महावीर की वाणी को आचरण में ढालना होगा। यह बात गच्छाधिपति श्रीमद् विजय रत्नाकर सूरि जी ने जैन महासभा द्वारा गौडी पार्श्वनाथ जैन मन्दिर में आयोजित भगवान महावीर जयन्ती समारोह में कही। गच्छाधिपति ने कहा कि समाज में उन्नति व क्रांति युवक ही कर सकते हैं। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि विश्व में जितने जीव है, उनके कल्याण की भावना करनी चाहिए। गौडी पार्श्वनाथ परिसर में खचाखच भरे पण्डाल में मुनि श्री अर्हत कुमार जी ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए...

Read more...


News: Mahavir Jayanti News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post