नव संवत्सर एवं वासंतीय नवरात्रा की शुरुआत आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से मां दुर्गा की पूजा अर्चना व घर घर घटस्थापना के साथ हुई। देवीय मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। वहीं घरों में भी घटस्थापना विधिविधान से की गई। श्रद्धालुओं ने दुर्गा स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना कर श्रृंगार किया व प्रसाद चढ़ाकर मन्नौती मांगी। इसी के साथ नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव में देवी पूजन एवं उपासना सहित घर घर धार्मिक अनुष्ठानों भी शुरू हुए। शहर के दैवीय मंदिरों देशनोक स्थित करणी माता, पवनपुरी स्थित नागणेचीजी, जयपुर...
News: Nvratra start News, Bikaner News