बीकानेर गोपेश्वर बस्ती में आज एक छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती निवासी ओमप्रकाश टॉक की पुत्री अनुराधा २० वर्ष ने अपने घर के ऑगन में लगी कडी में लटककर अपनी जान दे दी । बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में नही था।
News: student News, Gopeshwar colony News, Bikaner News