बीकानेर। एम.एन होमयोपैथिक मेडिकल कॉलेज के विद्याथियों ने आज जिला कलेक्ट्री पर कॉलेज प्रशासन की अनुचित नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि बी.एच.एम.एस. की स पूर्ण फीस सभी विद्यार्थी जमा करवा चुके है। कॉलेज से उनका बैच भी पास आऊट हो चुका है। अब 10 मई से परीक्षाएं शुरू होगी। शिक्षा सत्र छः माह पीछे हो जाने से कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों से फीस मांग रहा है। फीस जमा नहीं करवाने पर परीक्षा फार्म नहीं भरने दिये जा रहे है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन नाजायज रूप से शुल्क मांग रहा है। परीक्षाएं...
News: Bikaner News