श्री सियाणा भैरव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 17 से

बीकानेर आकाशनदी छंगाणी मोहल्ला स्थित 175 वर्ष पुराने श्रीसियाणा भैरव मंदिर में श्रीसियाणा भैरव की नव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 17 मई से आयोजित होगा। मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष हुकमचंद छंगाणी के अनुसार तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ नत्थूसर गेट के बाहर स्थित कपिल क्रीडा आश्रम में हेमाद्रि संकल्प के साथ होगा। शाम को यहां से कलश यात्रा निकाली जायेगी, जो नत्थूसर गेट, बारहगुवाड चौक, सूरदासाणी मोहल्ला होती हुई आकाशनदी छंगाणी मोहल्ला स्थित भैरव मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। कलश यात्रा में 101 महिलाएं शामिल होगी। समारोह के दूसरे दिन 18 मई को कोलायत तहसील...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post