बीकानेर जनता खासकर गृहणियां जिस वार्षिक मेले की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं, वह सहकार व्यापार व मसाला मेला - 2010 बीकानेर में 5 से 9 मई तक लगने जा रहा है। सहकारिता विभाग के तत्वावधान में ग्रामीण हाट - जयनारायण व्यास कॉलोनी में लगने वाले मेले के विशेष आकर्षण मथानिया की लाल मिर्च, भीनमाल (जालौर) का जीरा, रामगंज मंडी (कोटा) का धनिया, बूंदी का महकदार बासमती व अन्य चावल के अलावा प्रदेश व देश के विभिन्न अंचलों के प्रसिद्घ मसाले व गृहोपयोगी उत्पाद रहेंगे। सहकार व्यापार व मसाला मेला के प्रभारी एवं संयोजक संयुक्त रजिस्ट्रार...
News: Bikaner News