अनिल अंबानी अब क्रिकेट में रूचि लेने लगे हैं। वे अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी के समान आईपीएल की कोई टीम तो नहीं खरीद सके लेकिन अब वे उसकी भरपाई टीम इंडिया का स्पांसर बन कर करना चाहते हैं। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो टीम इंडिया के सितारों की जर्सी पर सहारा की जगह अनिल अंबानी समूह का लोगो देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान स्पांसर सहारा का स्पांसरशिप छोड़ना लगभग तय है और वह अपना पूरा ध्यान आईपीएल की अपनी टीम पुणो वारियर्स पर लगाना चाहता है। सहारा का बीसीसीआई...
News: Mumbai News