विमान आपस में टकराने से बचे

मुंबई एयरपोर्ट पर गुरूवार रात एक ब़डा विमान हादसा होने से उस वक्त टल गया जब दो विमान एक ही रनवे पर आमने-सामने आ गए। यह घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है। गुरूवार सायं स्पाइस जेट का विमान एसजी 206 रात 8 बजकर 50 मिनट पर मुंबई से चेन्नई उ़डान भरने के लिए रनवे पर पहुंचा। इस विमान के उ़डान भरने के तुरंत बाद दिल्ली से मुंबई आ रहे किंगफिसर के विमान आईटी 318 को लैंड होना था। अचानक स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खराबी आ गई और विमान रनवे पर ही...

Read more...


News: Mumbai News


Post a Comment

Previous Post Next Post