बीकानेर बीती रात शहर में कोटगेट थाना इलाका सहित सदर थाना इलाके में हुई सरेराह हमले की दो अलग अलग वारदातों के अपराधियों को पुलिस अभी तक गिरफ्त में नहीं ले पाई है। जानकारी में रहे कि बीती शाम यहां बाबूलाल फाटक के पास हथियारों से लैश शानू, फजल व व्हीस्की समेत 3-4 जनों ने सरियों से हमलाकर अयूब नामक युवक को जख्मी कर दिया था। इसी वारदात में शामिल शानू समेत अमीन और उसके 9-10 साथियों ने देर रात यहां रानीबाजार इलाके में सूरज टॉकिज मोड पर बजरंग दल के महानगर संयोजक दुर्गासिंह पर कातिलाना...
News: Bikaner News