खादी ग्रामोद्योग स्वर्णजयंती समारोह

बीकानेर। ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान की स्थापना की 5॰वीं वर्षगांठ स्वर्ण जयंती वर्ष 21 जून से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। व्यवस्थापक चिरंजीलाल ने बताया कि संस्थान का कार्यक्षेत्र बीकानेर व श्रीकोलायत ब्लॉक के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊनी खादी उत्पादन के कार्य के साथ फैला हुआ है। कार्यक्षेत्र में वर्तमान में करीब 25॰॰ कतिने, 42 बुनकर व 25 कार्यकर्ता जुडे हुए हैं। संस्थान के 5 बिक्री भंडार व 5 उत्पादन केन्द्र हैं। संस्थान का उत्पादन 75 लाख रुपये व थोक व फुटकर बिक्री 1 करोडी की है। संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी स्व. मूलचंद...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post