बीकानेर। ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान की स्थापना की 5॰वीं वर्षगांठ स्वर्ण जयंती वर्ष 21 जून से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। व्यवस्थापक चिरंजीलाल ने बताया कि संस्थान का कार्यक्षेत्र बीकानेर व श्रीकोलायत ब्लॉक के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊनी खादी उत्पादन के कार्य के साथ फैला हुआ है। कार्यक्षेत्र में वर्तमान में करीब 25॰॰ कतिने, 42 बुनकर व 25 कार्यकर्ता जुडे हुए हैं। संस्थान के 5 बिक्री भंडार व 5 उत्पादन केन्द्र हैं। संस्थान का उत्पादन 75 लाख रुपये व थोक व फुटकर बिक्री 1 करोडी की है। संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी स्व. मूलचंद...
News: Bikaner News