जयपुर कोई मोबाइल फोन नंबर एक्टीवेट न हो और उससे किसी को धमकी दे दी जाए, है न चौंकाने वाली बात। ऐसा ही कुछ गुजरा है बनीपार्क निवासी ब्रज बिहारी कल्ला के साथ। वे इस बात से तो चिंतित हैं ही कि किसने उन्हें घर से निकलने पर सबक सिखाने की धमकी दी, मगर उससे ज्यादा चिंता तब बढ़ गई, जब उन्हें जानकारी मिली कि वारदात में इस्तेमाल मोबाइल नंबर 8003518645 की सिम घटना वाले दिन तक बिकी ही नहीं थी। बिना एक्टीवेटेड सिम से फोन कैसे हो सकता है, पीड़ित के इस सवाल पर, धमकी...
News: Jaipur News