बीकानेर जिला प्रशासन एवं नगर विकास न्याय, बीकानेर द्वारा निर्मित जूनागढ के सामने बने कियोस्क ’’ द बेनियन ट्री’’ (क्राफ्ट बाजार) में पांच दिवसीय मेले का शुभारम्भ हुआ। २९ जून तक चलने वाले इस मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक प्रेमसिंह राठौड ने बताया कि निःशुल्क मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इस क्राफ्ट बाजार को प्रचलित करने व जिले के हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने, जिला स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने एवं शिल्पियों को खरीददारों से सीधे सम्फ में लाकर उनके उत्पादों की सही कीमत दिलवाने के लिए जुनागढ के सामने’’...
News: Bikaner News