माहेश्वरी महिला संगठन का त्रि दिवसीय कार्यक्रम एक अगस्त से

बीकानेर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन का त्रि दिवसीय कार्यक्रम के नवम सत्र के द्वितीय कार्यसमिति की बैठक एक से तीन अगस्त को माखन भोग उत्सव कुंज पूगल रोड में आयोजित कि जाएगी इस बैठक में पूरे भारत से माहेश्वरी सामज की प्रमुख महिलाएं शामिल होगी। आज मरूधरा होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में माहेश्वरी महिला समिति की संरक्षिका किरण झंवर ने बताया कि माहेश्वरी समाज  बन्धुओ की एक दूरभाष निर्देशिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर एवं सागर आदी के माहेश्वरी बन्धुओ  के नाम, पते , बेसिक टेलीफोन नंबर प्रकाशित किए गए...

Read more...


News: Bikaner Maheshwari News, Maheshwari News, Women Organisation News, Bikaner News