गंदगी से हो रही है संक्रमण की बीमारी

बीकानेर अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों की लगातार बढती तादाद तथा लडखडाई सफाई व्यवस्था के कारण गंदगी का आलम और ज्यादा गहरा गया है। वार्डों समेत अस्पताल परिसर में चहुंओर फैली गंदगी, बायो वेस्ट, निडल व कचरा सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे है। हालात यह है जिधर नजर डालो उधर गंदगी और बायो वेस्ट का कचरा नजर आता है। विभिन्न वार्डों कचरा पात्र को खाली करने की फुर्सत किसी को नहीं है। इनमें से बायो वेस्ट बाहर निकल रहा है। कई वार्डों में कचरा पात्र नहीं होने से मरीजों के परिजनों द्वारा कचरा जमीन पर...

Read more...


News: Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post