पॉलिथीन बहिस्कार के लिए जनता हो जागरूक

 बीकानेर राज्य सरकार व जिला प्रशासन की और से चल रहे पॉलिथीन मुक्त के अभियान को देखते हुए जय भैरव वेलफेयर सोसायटी, ने यह कदम उठाया कि वे आम जनता तक पॉलिथीन से हो रहे दुरूपयोग को बतायेगें तथा उसको राकेगें। इसे रोकने के लिए अनेक प्रकार के जागरूक अभियान का भी आयोजन करेगें। सोसायटी के अध्यक्ष एस.के. छंगाणी ने बताया कि पूर्व में सोसायटी द्वारा सघन व असघन रूप से किये गये प्रचार प्रसार एवं पॉलिथीन मुक्त सप्ताह आयोजन, गांव-गांव में जाकर पॉलिथिन के उपयोग न करने हेतु कई प्रकार के कार्यक्रम किये गये। छंगाणी...

Read more...


News: Bikaner News