बीकानेर ! नाल गांव के बाईपास रोड पर ट्रक खलाशी सोनू ने विधुत लाईन के तारो को छु लिया था। जिससे उनकी मौत हो गई है।
मृतक सोनू पंजाब गुरूदासपुर जिला का बताया जा रहा।
यह आज बीकानेर नाल गाव में ट्रक से सम्मान खाली कर रहा था या उतार रहा था। उस समय लोहे की एंगल ट्रक के उपर गुजर रही विधुत लाईन के तारो को छुगई थी ।
उसे छु लेने से जोरदार सोनु को करन्ट का झटका लगा जिससे उसकी मौत हो गई है।
समाचार: अख्तर भाई चूडीगर