बीकानेर। मस्त मण्डल सेवा संस्थान गंगाशहर- भीनासर की ओर से राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेवजी का जागरण गत रात्रि को गंगाशहर के इंन्द्रा चौक में आयोजित किया गया । जिसमें आज प्रात- काल तक जागरण चला वहां मौजूद श्रद्धालुओं दिल खोलकर लुत्फ उठाया है ।
मस्त मण्डल के प्रेस प्रवक्ता देवेन्द्र बैद ने बताया कि जागरण में पूर्व मन्त्री देवी सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोंलकी, भाजपा युवा नेता वीर भामाशाह महावीर रांका, टाईगर- युधिष्ठर सिंह भाटी, उपमहापौर अशोक आचार्य, भाजपा युवा नेता विकी गहलोत, दिलीप पुरी, पत्रकार टीआर- उपाध्याय, भवानी जोशी, अख्तर भाई, नरेश मारू , राजेश छंगाड़ी, रामरतन मोदी, पार्षद नरेश जोशी, सिने अभिनेता पारस सारस्वत, सहित अनेक गणमान्य लौग सम्मिलित हुए तथा उन्होंने बाबा रामदेवजी के भजनों का लुत्फ उठाया। बैद ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा रामदेव जी के भजनों के ख्वातिप्राप्त कलाकार प्रकाश माली ने एक बढकर एक भजन गाए। इसके अलावा कालूराम बीखरणिया, एवं टीवी कलाकार कमलेश पटेल व अन्य कलाकारो ने भक्ति गीत व नृत्यों की प्रस्तुति दी जिस पर उपस्थित श्रद्धालु आज भोर तक झूमते रहे थे।