बीकानेर। ( शिव भादाणी) शहर में इनदिनों बाइक चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। गिरोह के लोग रोजाना बाइकें पार कर रहे हैं। लगातार शिकायत और मामले दर्ज होने के बावजूद पुलिस बाईक चोरों का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शहर में रोजाना बैंकों,ऑफि सों भीड़-भाड़ वाली जगहों से दिन दहाड़े बाईक चोरी हो रही है। पीडि़त व्यक्ति को रिपोर्ट करने के लिए कई लिए कई दिनों तक पहले थाने के चक्कर लगाने पड़ते है जिसके बाद मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती। सूत्रों ने बताया है कि बीकानेर में बाईक चोरों का कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है जो यहां स्थानीय बाईक चोरों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहा है। बाईक चोरी की लगातार हो रही रही वारदातों से आशंकित बाइक चालक अगर मन्दिर भी गया है तो भी उसका सारा ध्यान भगवान की तरफ ना होकर बाईक पर ही रहता है। किसी भी आफि स या बैंक में जाने वाले लोग भी बाइक सुरक्षा में लगे रहते है। पिछले चौबीस घंटों में कोटगेट थाने में दिन दहाड़े मोटरसाइकिल चोरी के दो मामले दर्ज हुए हैं। इनमें एक मोटरसाइकिल केईएम रोड़ पर गणपति प्लाजा मार्केट के आगे से मंगलवार की दोपहर दो बजे वाहन चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट दर्ज करातें हुए लालगढ करणीनगर निवासी गोपाल जोशी पुत्र हेमराज जोशी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल ईएम रोड पर गणपति प्लाजा मार्केट के आगे पार्क की थी। दोपहर बाद दो बजे उसे उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। जबकि दूसरी बाइक रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र में एसबीआई बैंक के आगे से शाम के चार बजे कोई चुरा ले गया। इस संबंध में बंगलानगर इलाके में पुराने शिव मंदिर के पास के निवासी सोहनसिंह राजपुरोहित पुत्र सुखसिंह पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने गत माह 12 जुलाई को अपनी मोटरसाइकिल रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय के सामने खड़ी की थी। बैंक का काम कर निकलने के बाद शाम 4 बजे मौके से उसकी मोटर साइकिल अज्ञात वाहन चोर चुरा कर ले गया। इनके अलावा शहर के व्यास कॉलोनी,नया शहर,सदर,गंगाशहर और बीछवाल पुलिस थानों में बाईक चोरी के मामलों का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है।
www.rajb2b.com
www.rajb2b.com