62 वी.जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टेनिस कोर्ट शार्दुल कल्ब पर, किया गया !
राष्ट्र सहायक विद्यालय के रक्षित कुमार ने फाईनल मैच में, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में विजेता के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त अपने प्रतिद्विन्दी खिलाडी को 4-0 से हरा कर व्यक्तिगत चैम्पियन का खिताब जीता!
टीम स्पर्धा में आर.एस.वी की टेनिस-टीम ने ,जिसमें रक्षित कुमार के साथ राघव व वेदान्शु खिलाडी शामिल थे,17 वर्ष से कम आयु वर्ग में विजेता के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला का गौरव बढाया !
मुख्य अतिथि शार्दुल कल्ब के सचिव,श्री सहदेव सिंह जी शेखावत,शिक्षा विभाग के अधिकारी,कोच साहेबान जाहेद सर,व्यास सर,कैलाश कुमार प्रजापत सर,नईम सर, डेविस कप के निर्णायक रहे श्री जगदीश चौधरी,पूर्व आयकर-अधिकारी शिवाजी आहूजा,श्री सुभाष स्वामी, डॉ.भरत खत्री, उद्योग पति , समाज सेवी व विभिन्न खेल संघों से जुडे श्री सुनील जी बाँठिया,श्री अमीर चन्द जी लूणा, डॉ हेम आहूजा,शीतल खत्री,सपना खत्री वआयोजकों ने रक्षित कुमार के उज्जव भविष्य की शुभकामनाऐं प्रेषित कर आशीर्वाद दिया !