बीकानेर। (KhabarExpress.com) हाल ही में सम्पन हुवे पुष्करणा सावा ऑलम्पिक में जिनका सहयोग रहा उनका रमक झमक की ओर से आभार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रमक झमक के अंजनी चूरा ने बताया कि रमक झमक मंच पर साफा,पाग बांधने,लग्न भरने की सेवाएं देने,मंच के सुविधा केंद्र पर जानकारी उपलब्ध करवाने,सरकारी सुविधा की जानकारी उपलब्ध करवाने,रमक झमक मंच को सजाने,सावा रंग प्रदर्शनी लगाने,प्रवासियों को मंच पर लाकर उन्हें सावा की जानकारी देने,गीत गाकर वातावरण निर्माण करने आदि की सेवाएं देने के लिये पण्डित अशोक ओझा चौथानी,पण्डित दाउ ओझा झालापट्टा
भली बाई,आस्था छंगाणी,गायत्री देरासरी, रामप्यारी चुरा,प्रीति पुरोहित,सुरेंद्र व्यास,मास्टर बृज लाल पुरोहित,नवीन बोडा,अजय रंगा,रवि रंगा,किशन मोहन छंगाणी एवं रामदेव पुरोहित को रमक झमक की ओर तकनीकी विश्व विद्यालय के लोकपाल नरसिंह व्यास,रमक झमक परिवार की मुखिया श्रीमती रामकंवरी ओझा एवं रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरुं' ने रमक झमक दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह व सावा कलैंडर भेंट कर सम्मानित किया।वहीं विष्णु रूप दूल्हा बने मनमोहन व्यास,रमक झमक विवाह गीत पुस्तक में गीत संकलन में सहयोग के लिये सुशीला आचार्य एवं शोशल मीडिया में प्रचार के साथ अपने परिधानों के माध्यम से सावा सस्कृति का प्रचार करने के लिये आशा देवी आचार्य को चांदी का राधाकृष्ण,ओपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर विशिष्ट सम्मान किया गया। पूर्व में लक्ष्मी ओझा ने अतिथियों का तिलक कर एवं आगन्तुओं का स्वागत उद्बोधन से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरसिंह व्यास ने कहा कि सावा तिथि तय होने से 3 माह तक लगातार रमक झमक ने जो सेवाएं व सुविधाएं दी है वो वंदनीय है,आज सावा की पहचान व प्रतिष्ठा जिस स्तर पर है उसका श्रेय एक मात्र रमक झमक को जाता है। रमक झमक सब लोगों को जोड़ रहा है इसलिये इसकी पूरे विश्व में इज्जत है। इस अवसर पर रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरुं' ने कहा कि सावा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में शोशल मीडिया पर एक्टिव शुभचिन्तक व स्थानीय के साथ देश भर की प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहयोग व योगदान है,ओझा ने इस अवसर पर नगर विधायक,नगर निगम व खाशकर पुलिस प्रशासन एवं एस बी आई बैंक का भी आभार भी प्रकट किया।