8 लाख पौध वितरण होगी, सभी विभाग रखे तैयारी :नम्रता वृष्णि

प्रत्येक विभाग समय रहते कर ले पौधारोपण से जुड़ी सभी तैयारियां: जिला कलेक्टर

बीकानेर, 16 मई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने लाइन विभाग के अधिकारियों को मानसून से पहले पौधारोपण के लिए जगह चिन्हित करने व‌ पौधों की संख्या की जानकारी उपलब्ध करवाने सहित सभी तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिए हैं। 
जिला कलेक्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पौधारोपण की तैयारियों से जुड़ी बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
उन्होंने जिला परिषद, कृषि, शिक्षा,‌ वन, नगर निगम, जल संसाधन सहित अन्य विभागों को विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल मैदानों, सरकारी कार्यालयों और मनरेगा कार्य स्थलों पर पौधारोपण की कार्य योजना बना, आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक चयनित स्थान पर नरेगा के माध्यम से प्लांटेशन के लिए गड्ढे खुदवाए जाएं। प्रत्येक विभाग अविलंब जिला परिषद को इसकी जानकारी उपलब्ध करवाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सहजन, मीठा नीम, इमली, रोहिड़ा, खेजड़ी, जामुन, कैरोंदा जैसी विभिन्न स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएं। सौंदर्यीकरण व हरियाली के लिए राजमार्गों के किनारों पर फूलदार पौधे लगाए जाएं। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बीज संग्रहण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में सीड बैंक शुरू किया जाएगा। इसके लिए राजीविका को प्रशिक्षण देकर उनके माध्यम से बीज संग्रहित करवाए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला परिषद द्वारा 2 लाख 27 हजार व शिक्षा विभाग द्वारा 6 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा। जिला परिषद द्वारा सरकारी कार्यालयों, नरेगा कार्य स्थलों, मैदानों सहित अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 3 लाख पौधों का वितरण सरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों में किया जाएगा। शेष तीन लाख पौधे अभिभावकों को वितरित किए जाएंगे।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम आयुक्त अशोक असीजा, उप वन संरक्षण डॉ. एस. सरथ बाबू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, कृषि विभाग संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post