आंखों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 321 मरीजों की जांच 53 मरीज का ऑपरेशन के लिए चयन

आंखों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 321 मरीजों की जांच 53 मरीज का ऑपरेशन के लिए चयन

जोधपुर, 22 दिसंबर।  गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4 में लायंस क्लब वेस्ट, गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर, सुरेंद्रजी मेवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आंखों का निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया ।
डा एलसी सिंघवी द्वारा की गई आंखों की जांच शिविर में 321 मरीजों की जांच की गई 53 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया सभी मरीजों को दवाईयो का फ्री वितरण किया गया शिविर में लॉयन आर के ओझा,मोहन रत्नेश, पारसचंद भंडारी, आर के कुंभट,ब्रह्म सिंह गहलोत, प्रमोद सांखला वाई एस टाक,राजेश अग्रवाल चंद्रशेखर अरोड़ा, सुरेंद्र मेवाड़ा आदि ने अपनी सेवाए दी 
 शिविर मे मुख्य रूप से नेमीचंद मेवाड़ा अशोक मेवाड़ा , देवीलाल सुथार, यादवेंद्र माथुर बाबूलाल गोयल, राजेंद्र शर्मा, महेश गोयल आनंद सिंह सोलंकी, महेंद्र सिंह पवार, अमर सिंह देवड़ा, रेखा सोनी, वंदना जस्टिन, बसंती भारद्वाज, उषा सोनी,पिंकी अरोड़ा ने भी अपना सहयोग दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post