भारतीय सेना के सम्मान मे राजीव यूथ क्लब द्वारा गुरुवार को होगा रक्तदान शिविर
रक्त से राष्ट्रभक्ति की अभिव्यक्ति: बीकानेर में होगा विशेष शिविर
बीकानेर, 14 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात और देश की सेनाओं द्वारा हाल ही में संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से बीकानेर के प्रमुख सामाजिक संगठन राजीव यूथ क्लब द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
![]() |
इस शिविर का आयोजन संभावित आपात स्थितियों के मद्देनज़र किया जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर रक्त की कोई कमी न रहे और देश सेवा में समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर दिनांक 15 मई 2025, गुरुवार को प्रातः 10 बजे राजीव यूथ क्लब कार्यालय, डागा चौक में आयोजित होगा। कल्ला ने बताया कि क्लब सामाजिक उत्तरदायित्व की अपनी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस पुनीत कार्य को संपन्न कर रहा है। उन्होंने अपील की कि राजीव यूथ क्लब के सदस्य एवं शहरवासी प्रेरित होकर इस रक्तदान शिविर में भाग लें और अपने रक्तदान से देशप्रेम की भावना को साकार करें।
Rajiv Youth Club to Host Blood Donation Camp Honoring Army's Valor
When Nation Calls, Bikaner Responds with Blood