अज़ीज़ भुट्टा एपी3आई के अध्यक्ष एवं मनीष पारीक महासचिव मनोनीत

बीकानेर, 26 जुलाई। फोटोग्राफर एस की प्रतिष्ठित संस्था एसोसिएशन ऑफ ऑफ प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ़ इंडिया बीकानेर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर, इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा । जिसमें संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन पूरे वर्ष किए जाएंगे । एपी3आई संस्था ने 25 साल पहले फोटोग्राफी को आमजन के बीच में प्रशिक्षण के रूप में शुरुआत की थी जिसमें लगातार हर वर्ष अनेक शिविरों में हजारों छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी की अनेक स्थलों पर कॉलेज में स्कूलों में ट्रेनिंग देकर तैयार किया था। शौकिया  फोटोग्राफी के साथ बहुत सारे लोगों ने इसे रोजगार के रूप में भी अपनाया है जो आज स्टूडियो और वेडिंग फोटोग्राफी में अपना नाम ऊंचा कर रहे हैं।

Aziz Bhutta nominated as President of AP3I and Manish Pareek as General Secretary


इसके प्रथम चरण में आगामी कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से चुनाव करवाए गए जिसमें अध्यक्ष अजीज भुट्टा , उपाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं आलम हुसैन सिंधी महासचिव मनीष पारीक कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं सहसचिव अंकित बिस्सा ,यादवेंद्र व्यास एवं  अजीम भुट्टा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।

संस्था के संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं बीकानेर में करवाई जाएगी एवं गत 25 वर्षों में संस्था द्वारा किए गए कार्यों की एक वृत्त चित्र बनाकर समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा ।

एपीथ्रीआई के संरक्षक प्रदीप सिंह चौहान ने चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए ,बताया की संस्था के पदाधिकारी सर्वसम्मति से विभिन्न पदों पर मनोनीत किए गए हैं, और यही पदाधिकारी गण अपनी कार्यकारिणी का एवं विभिन्न कमेटियों का गठन कर शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे । सभा में नव नियुक्त अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसमें बीकानेर के समस्त फोटोग्राफर्स एवं पत्रकार बंधुओ को जोड़ा जाएगा । इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य बृज गोपाल बिस्सा भी उपस्थित थे।

Aziz Bhutta nominated as President of AP3I and Manish Pareek as General Secretary