केन्द्र सरकार द्वारा संचालित स्वायतशासी संस्था इन्डियन काॅउन्शिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) को वरिष्ठ वित्त सलाहाकार की जरूरत है। पेय बेंड 37400-67000 रूपये तथा ग्रेड पेय 10000 रूपये को योग्यता मिलान व अनुभव के आधार पर डेपुटेशन पर रखा जायेगा।
लेखाकार सर्विस विभाग, ग्रुप ए सेवाऐं, केन्द्रीय सचिवालय सेवा की योग्यता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं मे अनुसंधान, वित्त अथवा लेखाकार अनुभव जरूरी होगा।
इस पद हेतु अन्तिम तिथि 17 अगस्त 2015 है तथा आवेदक की उम्र 56 साल से कम होनी जरूरी है।
तय प्रारूप पत्र मे इस पते पर आप आवेदन कर सकते हैः-
Assistant Director General (Administration)
Indian council of Medical Research,
Ramalingaswamy Bhawan,
Ansari Nagar- Post box No.4911,
News Delhi
अधिक जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति देखें। विज्ञप्ति संख्याः ICMR Ref No.6-2(8)2012-Admin.I
