2289 view
Add Comment
मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के लिए 18 टीमें गठित
कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के सभी इकाइयों के वैज्ञानिक लेंगे भाग
बीकानेर, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री योजना मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत् 18 टीमों का गठन किया है। प्रत्येक टीम में विभिन्न विषयों के 4 विशेषज्ञ सदस्य रखे गये है। प्रत्येक टीम पांच गांवों में कृषि विकास सम्बंधी कार्य करेगी। इसके तहत जिले की विभिन्न तहसीलों के 70 गाँवों को कृषि विकास कार्यक्रम के तहत् जोड़ा गया है । इन गांवों इन टीमों द्वारा बेंच मार्क सर्वे कर कृषि एवं पशुपालन का वर्तमान स्वरुप व गांव में आ रही सामान्य एवं कृषि से जुड़ी समस्याओं का लेखा जोखा तैयार किया जायेगा और उसके अनुरूप कृषि की वैज्ञानिक तकनीकी ग्राम स्तर तक पहुँचाई जायेगी,साथ ही अन्य समस्याओं के निदान के लिए प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर प्रसार शिक्षा निदेशक हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी इकाइयों के वैज्ञानिक भाग लेंगे।
Bikaner, Rajasthan, My Village, My Pride, ,