6417 view
Add Comment
झालावाड में सुगम एकल खिडकी योजना का शुभारंभ
सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री ने झालावाड के मिनी सचिवालय में सुगम एकल खिडकी योजना का उद्घाटन
जयपुर, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री अशोक बैरवा ने बुधवार को झालावाड के मिनी सचिवालय में सुगम एकल खिडकी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एकल खिडकी योजना के आरंभ होने से आमजन के विभिन्न कार्यों का निस्तारण एक ही स्थान पर हो सकेगा। उन्होंने इस अवसर पर बालिका नेहा डोई को मूल निवास प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने मिनी सचिवालय स्थित स्वागत कक्ष का अवलोकन भी किया।
सूचना विज्ञान अधिकारी बादल अग्रवाल ने बताया कि एनआईसी द्वारा सुगम एकल खिडकी योजना का सोफटवेयर बनाया गया है। इस सुगम एकल खिडकी योजना में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने भविष्य में अन्य कई सुविधाएं भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह योजना आगामी माहों में तहसील स्तर पर भी लागू होने जा रही है। इस अवसर पर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर बीएल मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।