मुम्बई में राजस्थान राज्य भवन का शिलान्यास इसी माह
सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को नेरूल उपनगर के सिडको गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित
जयपुर, नवी मुम्बई के वाशी उपनगर में राजस्थान राज्य भवन का शिलान्यास इसी माह किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को नेरूल उपनगर के सिडको गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई।
गोयल ने बैठक में प्रवासी संगठन राजस्थान विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र दाधीच सहित अनेक प्रवासी राजस्थानियों से चर्चा की। गोयल ने बैठक में बताया कि 55 हजार वर्गफुट क्षेत्रफल में यह भवन दो चरणों में बनाया जाएगा। इस पर करीब 60 करोड रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि शिलान्यास समारोह की तिथि भी शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
राजस्थान राज्य भवन निर्माण परियोजना के निदेशक अजय भार्गव ने बताया कि भवन राजस्थान राज्य सडक विकास एवं निर्माण निगम द्वारा बनाया जाएगा। प्रथम चरण में 21 करोड रुपए की लागत से ए.एम.पी. थियेटर, पर्यटन तथा राजस्थान सूचना केंद्र कार्यालय, मीटिंग हॉल, डायनिंग हॉल, आर्ट गैलेरी, सामूहिक शयन गृह, वी.आई.पी. सुईट, डीलक्स रूम, विद्यार्थियों, रोगियों एवं परिचारकों के लिए अपार्टमेंट, स्टेट गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा।
रेजीडेंट अभियंता विष्णु शर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण में 40 करोड रुपए की लागत से दूकानें व शो-रूम, कार्यालय, डोरमेट्री, पार्किंग व राजस्थान से उपचार के लिए आने वाले रोगियों व उनके परिजनों के ठहरने के लिए आवास बनाए जाएंगे।