3534 view
Add Comment
ऐसे उगाए अपने घर मे ही आलु
सस्ता जापानी नूस्खा आपको दे सकता है ताजा आलू
आलु सबकी प्रिय सब्जी है, बच्चे बूढ़े सभी चाव से खाते है। अगर आप चाहते है अपने घर मे आलू उगाना तो जापान के इस आसान तरीके से उगा सकते हैं। जापान के खेती अनुसंधाकर्ताओें ने एक ऐसी बाल्टी की डिजाइन तैयार कि जिसके अन्तर्गत एक अन्दर एक ओर बाल्टि जा सकती है, जो बीच मे बगैर लगभर बगैर दिवारों की होती है। इस डिजाइन वाली बाल्टि मे आलु के लिए उपयोगी मिट्टी डालकर इसमे आलु उगाये जाते है, और जब आलु तैयार हो जाते है तो इस बिन दिवार वाली बाल्टि को ऊपर उठाया जाता है। ऐसे मे तैयार आलु न केवल स्पष्ट दिखाई दे जाते है बल्कि निकालने भी आसानी होती है।
Easy Way to grwo Potato in home,