6180 view
Add Comment
गुरूवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में होगा रंगारंग समारोह
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में
नई दिल्ली, राजस्थान के 62 वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में गुरूवार की सायं राजस्थान सरकार के पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख आवासीय आयुक्त राजीव शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख आवासीय आयुक्त (द्वितीय) सुश्री रश्मि प्रियदर्शनी ने समारोह की विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त विमल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
दिल्ली में पर्यटन विभाग के प्रभारी अधिकारी आर.के. सेनी ने बताया कि समारोह में राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी। जिसमें खड़ताल, कालबेलियाँ, चकरी, भपंग, चरकुला आदि कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगें।