सी एस परीक्षा का पररणाम 25 अगस्त को
एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा
बीकानेर, दी इंस्टिट्यूि ऑफ़ कं पनी सैकेट्रीज ऑफ़ इस्डिया द्वारा जून में आयोस्जत एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का पररणाम आज घोषित किया जाएगा, इंस्टिट्यूि के एन आई आर सी के बीकानेर चैप्टर के वाईस चेयरमैन सी एस सुरेन्द्र हर्ष ने बताया की प्रोफेशनल परीक्षा का परिणाम सुबह 11 बजे और एग्जीक्यूटिव परीक्षा का पररणाम दोपहर 2 बजे घोषित ककया जायेगा .चैप्टर के सैकेट्री सी एस नारायण डागा ने बताया की इंस्टिट्यूि ग्रीन रेवोलुशन को ध्यान में रखते हुवे माकषशीि की कॉपी छात्र को नही भेजेगी .छात्र अपना परिणाम और माकष शीि इंस्टिट्यूि की वेबसाइि से डाउनलोड कर सकेंगे. डागा नेबताया की इंस्टिट्यूि पररणाम के साथ ही टाॅप 25 मेररि टथानो की मेररि ललटि जारी करेगी. इंस्टिट्यूि के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोसष के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है इसलिए परिणाम जारी ही होते प्रोफेशनल कोसष में पंजीयन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए।
इंस्टिट्यूि के ट्रेजरार सी एस नीतेश रंगा ने बताया की फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंस्टिट्यूि द्वारा मनोनीत काउंसलर डाॅ अजय जोशी सेकराया जा सकता है.