1809 view
Add Comment
अब जी मेल से करो फोन
अभी तक जी-मेल पर मेल भेजने या रिसीव करने, वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा थी। लेकिन अब आप जी-मेल से फोन कॉल भी कर सकेंगे। गूगल ने बुधवार को एक नए फीचर को जी-मेल से जोडने का ऎलान किया है। कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रॉबिन श्राइबमैन ने बताया कि अब जी-मेल पर फोन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके जरिए आप सीधे कम्प्यूटर से लैंडलाइन फोन या मोबाइल पर कॉल कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक अमरीका और कनाडा में यह सुविधा एक साल तक मुफ्त में दी जाएगी। वहीं ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन और जापान और कई अन्य देशों के लोगों को यह सर्विस 2 सेंट प्रति मिनट की दर पर मुहैया कराई जाएगी। गूगल ने अंतरराष्ट्रीय कॉल भी सस्ती रखने का वादा किया है।