2076 view
Add Comment
माक्रोमैक्स कैनवास की सेल्फी श्रृखंला 22 अगस्त को होगी लाॅन्च
अत्याधुनिक फिचर्स वाले हैंड सेट की किमत मात्र 5999 रूपये से प्रारम्भ
नई दिल्ली, स्मार्ट मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स अपने दो नए उत्पाद कैनवास सेल्फी 2 और कैनवास सेल्फी 3 हैंडसेट रक्षाबन्धन से पहले 22 अगस्त 2015 से भारतीय बाजारों में उतारेगी । माइक्रोमैक्स इन्फोर्मेटिक्स के मुख्यकार्यकारी अधिकारी विनित तनेजा ने कहा की सेल्फी श्रृखंला लाॅन्च करने पर कम्पनी गर्व की अनुभूति करेगी,
कम्पनी के 93 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहक है । उन्होनें कैनवास सेल्फी 2 के बारे में बताया की ये सैट लैदर लिंक फिनिश है, इस सैट में 5 मेघापिक्सल फ्रंट और रेअर कैमरा है इसका एंड्रोइड वर्जन लाॅलीपोप 5.0 है ये सैट 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रिन के साथ बनाया गया है । इसकी बैटरी क्षमता 2000 एम.ए.एच., इसकी इन्टर्नल मैमोरी 8 जीबी है इसमें 1.3 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ और भी अन्य बेहतरी फिचर्स के साथ युवाओं की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है । मार्केट मंे लान्च करने से पूर्व इन दोनों सैट की प्रतिक्रिया बेहतर रही है । कम्पनी को दोनों सैट सफल होने की पूरी उम्मीद है।