एसबीबीजे भुजिया बाजार शाखा ने मनाया 69वां स्थापाना दिवस
सरकारी स्कूलों मे बच्चों के साथ आयोजित किए कार्यक्रम
बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की शहर (भुजिया बाजार) शाखा के 69वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक में मेहंदी, निबंध लेखन, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सौ से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के पश्चात् विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक पी एस यादव थे। उन्होंने कहा कि एसबीबीजे स्तरीय बैंकिंग सेवाएं देने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करने में भी अग्रणी रहने का प्रयास करता है। बैंक द्वारा स्कूलों और अस्पतालों सहित अन्य संस्थाओं में आधारभूत सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जाती हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) विकास हर्ष ने विद्यार्थियों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने तथा अपने कॅरियर निर्माण के प्रति सतर्क रहने की सीख दी। उन्होंने एसबीबीजे के सामाजिक सरोकार के कार्योंं को सराहनीय बताया तथा कहा कि इससे दूसरी बैंकों को भी प्रेरणा मिलेगी। शहर शाखा प्रबंधक आर के जैन ने सामान्य बैंकिंग की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा की प्राचार्या शमा विलियम्स, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक के प्राचार्य रवीन्द्र प्रकाश महात्मा, शहर शाखा के उप प्रबंधक एच के मीणा, एम डी हर्ष, संगीता यादव, कृष्णा भटनागर सहित बैंक और स्कूल कार्मिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एसबीबीजे शहर शाखा के एस के आचार्य और कांता यादव ने किया। इससे पहले एसबीबीजे शहर शाखा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 में वाटर प्यूरिफायर भेंट किया गया।