5436 view
Add Comment
रोटरी के रायला का आयेाजन 19 दिसम्बर से
बीकानेर मे जुटेंगें एमपी व राजस्थान के युवा, स्थानीय युवा भी ले सकेंगें हिस्सा
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा 19 से 21 दिसम्बर को रायला मरूधरा का आयोजन करने जा रहा है जिसमे मध्यप्रदेश व राजस्थान के 100 युवा भाग लेंगें।
डिस्ट्रीक्ट रायला चैयरमेन मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी इन्टरनेशनल द्वारा युवाओं को पेशेवर तरीके से टीम निर्माण, निर्णय क्षमता, मंचीय अभिव्यक्ति, नेतृत्व जैसे व्यक्तित्व विकास के गुण तैयार करने हेतु डिस्ट्रीक्ट और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड - रायला का आयोजन प्रति वर्ष किया जाते है। मध्यप्रदेश व राजस्थान के 50 क्लबों से बने डिस्ट्रीक्ट 3053 का रायला इस बार रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा करने जा रहा है।
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के अध्यक्ष डाॅ विनय गर्ग ने रायला आयोजन के बारे मे बताते हुए कहा यह कार्यक्रर्म डागा पैलेस मे इसी महीने 19 से 21 दिस्म्बर तक आयोजित होगा जिसमे ग्वालियर, गुणा, जोधपुर, बीकानेर, गुना, सरदारशहर, अलवर, भिवाड़ी, किशनगढ, अजमेर, लाडनूं, अंता, ब्यावर से आये हुए रोट्रेक्टर, विद्यार्थी व युवा उद्यमी हिस्सा लेंगें।
रायला आयोजन के को-चैयरमेन आनन्द आचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम मे प्रतिभागियों को व्यक्तिगत योग्यताओं और टीम निर्माण कौशल विकास करने, समय प्रबंधन वाले 6 वर्कशाॅप सेशन किये जायेगें। कार्यक्रम के दौरान चार पर्यटन व व्यावसायिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जायेगा तथा 19 व 20 दिसम्बर की रात्रि को गीत, संगीत, फैशन शो के साथ विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम किये जायेगें। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, पीलेजीयन शब्दकोश, प्रंबधन पुस्तक, रसराज रसगुल्ला सहित विभिन्न उपहारां भरी रोटरी किट भी प्रदान की जायेगी।
रायला सचिव डा अम्बुज गुुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए बीकानेर सभी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों और युवा उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है जिसमे संयोजक राजन गाडोदिया, एड पुनीत हर्ष, शरद कालरा सहित चिकित्सा व्यवस्था डाॅ विक्रम तंवर, रूपिन कल्याणी, आवास व्यवस्था अर्पित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीश अहमद, भोजन व्यवस्था राहुल माहेश्वरी, मनमोहन सिंह पर्यटन - अमित व्यास व डाॅ प्रशांत बिस्सा, सांस्कृतिक संध्या - डाॅ अभिषेक गर्ग, मनीष कालरा आदि तैयारियां पूरी करने मे लगे हुए है।
Tag
Rotary, RYLA, Rtn Anand Acharya, Rtn Manoj Gupta, Rtn Dr Vinay Garg, Rtn Dr Ambuj Gupta, Rtn Amit Vy,