घटना के सम्बन्ध में आहुत
घटना के सम्बन्ध में व्यापारियों में जो भय व्याप्त है
आज बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की अति आवश्यक मिटिंग खजान्ची मार्केट में लूट की घटना के सम्बन्ध में आहुत की गई व सभी पदाधिकारी खजान्ची मार्केट पहुंच कर वहॉं हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में व्यापारियों में जो भय व्याप्त है, उस सम्बन्ध में आपसी सहयोग के लिये खजान्ची मार्केट के व्यापारियों से मिले।खजान्ची मार्केट में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने उप पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया से मिलकर लूट की घटना को अन्जाम देने वाले गिरोह को जल्द पकड़कर व्यापारियों में व्याप्त भय को दूर करने का कहा। उप अधीक्षक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जल्द ही गिरोह को गिरफ्तार करें। इसके लिये एक स्पेशल टीम गठित कर दी है तथा कार्यवाही चालू है। प्रतिनिधि मण्डल में सचिव कन्हैयालाल बोथरा, उपाध्यक्ष चतुर्भुज व्यास, नरपत सेठिया, रघुराज सिंह, मोहनलाल राठी, पुखराज चौपड़ा, मक्खनलाल अगव्राल, घनश्याम लखाणी, मोहन सुराणा, जियाउर रहमान आरिफ आदि मौजूद रहे।