बैंक लिपिक से अध्यक्ष तक पहुंचे जैन
ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने आरएमजीबी अध्यक्ष का पदभार संभाला

बीकानेर, 15 जिलों में 698 शाखाओं के साथकुल 18500 करोड रुपये से भी अधिक के व्यवसाय के साथ देश के प्रमुख ग्रामीण बैंकों में अग्रणी स्थान रखने वाले राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक राजस्थान के अध्यक्ष पद पर भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने गत 2 फरवरी को पद भर नियुक्ति कि गई है।
नये अध्यक्ष जैन ने यह पदभार पूर्व अध्यक्ष एस पी श्रीमाली से ग्रहण किया।
जैन ने अपने 32 वर्ष के कुल अनुभव में उप महाप्रबंधक भावनगर, सहायक महाप्रबंधक कोटा एवं जयपुर सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएँ दी है। अपनी कार्य कुशलता एवं नेतृत्व क्षमता के आधार पर जैन भारतीय स्टेट बैंक के चैयरमेन क्लब के सदस्य भी है।
उल्लेखनीय है कि जैन ने एक लिपिक के स्तर से अपनी बैंकिंग यात्रा प्रारंभ कर अपनी लगन एवं मेहनत से निरंतर पदोन्नतियाँ प्राप्त करते हुये बैंक के अध्यक्ष पद तककासफर तय कियाहै। भारतीय स्टेटबैंक से प्रतिनिुक्तश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जैन का कार्यकाल पाँच वर्षों तक रहेगा।