वरिष्ठ उद्यमियों को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर, बीकानेर जिला उद्योग संघ के द्वारा वरिष्ठ उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
समारोह पूर्वके आयोजन के मुख्य अतिथि में पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित, जिला उद्योग केन्द्र के राजेन्द्र सेठिया संयुक्त निर्देशक, अनिल यादव बी.एस.अफ.कमांडेड, डाॅ.विनोद बिहाणी पूर्व अधीक्षक पीबीएम हाॅस्पिटल, वैद प्रकाश लखोटिया थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर, अनंतवीर जैन अध्यक्ष बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल संरक्षक परिषद् विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने कहा कि जिला उद्योग संघ उन माहानुभावो का तहदिल से स्वागत करता है जिन्होंने अपना तनमन सब उद्योग जगत को समर्पित किया है। उद्योग जगत में नई तकनीकांे का लागू किया जिससे आने वाली पीढ़ियों को ओधोगिक क्षेत्र में सफलता का मुकाम हासिल हो सके। अपने परिश्रम से आज उद्योग जगत में नये संसाधनों से काफी हद तक आसानी मिली है ।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव विनोद गोयल ने बताया कि वरिष्ठ उद्यमि पी.सी गोयल, सुभाष मितल, राजाराम सारड़ा, घेवरचंद मुसरफ, शिवरतन पुरोहित,भोमराज अग्रवाल,डाॅ.मोतीलाल गहलोत, हरिकिशन गहलोत, जयनारायण गोयल, शंकरलाल करनानी, नन्दलाल थिरानी को सम्मानित किया गया।
समारोह मे के.के मेहता, कन्हेयालाल लखानी, पारस डागा, जगदीश चैधरी, किशन बोथरा, रूपचंद अग्रवाल, श्रीधर शर्मा, सुरेन्द्र बांठिया, राजकुमार पच्चिसिया, किशन मुन्धडा, चंद्रप्रकाश नवलखा मौजूद रहे।