8445 view
Add Comment
जीवन आधार कम्पनी पर हो सकता है मुकदमा
उपभोक्ताओं से धोखाधडी व आवश्यक वस्तु अधिनियम की अवहेलना का आरोप
श्रीगंगानगर, सस्ते अनाज व दूसरी राशन सामग्री के डिपो आवंटित करने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये इकट्ठा करने में जुटी जीवन आधार स्वास्थ्य धान्य केन्द्र नाम की संस्था के खिलाफ रसद विभाग ने मुकदमा दर्ज करने के लिए दरख्वास्त पेश कर दी है। पुलिस ने फिलहाल जांच का फैसला किया है।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक सुनील वर्मा ने आज कोतवाली पुलिस को दरख्वास्त पेश करते हुए इस संस्था के संचालक सतारा (महाराष्ट्र) निवासी राहुल पुत्र सुभाष पिशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने का आग्रह किया। सुभाष पर उपभोक्ताओं से धोखाधडी व आवश्यक वस्तु अधिनियम की अवहेलना की कोशिश का आरोप है। गौरतलब है कि गत 13 दिसम्बर को एक शिकायत मिलने पर जिला रसद अधिकारी अजयपाल ज्याणी और रसद विभाग के अन्य अधिकारियों ने जीवन आधार स्वास्थ्य कम्पनी के डी ब्लॉक स्थित कार्यालय पर छापा मारा था। शिकायत मिली थी कि इस कम्पनी के लोग सस्ते अनाज व अन्य राशन सामग्री वितरण करने हेतु केन्द्र आवंटित करने की एवज में प्रत्येक व्यक्ति से 7800 रुपये वसूल किये जा रहे हैं और इस काम में अच्छी कमाई के सपने दिखाये जा रहे हैं। श्री ज्याणी के छापे के समय उक्त कार्यालय में सिरोही के आदर्श नगर का निवासी नरेन्द्र सिंह राजपूत मिला, जिसने बताया कि यह कार्यालय एक दिसम्बर को ही खोला गया है और वह कम्पनी में कर्मचारी है। उसके अलावा कम्पनी में दो अन्य कर्मचारी भी हैं। सूत्रों के अनुसार कोतवाली पुलिस ने फिलहाल इस दरख्वास्त को जांच के लिए रख लिया है। दरख्वास्त के साथ रसद विभाग ने जब्त किया गया रिकॉर्ड भी पुलिस को सौंपा हैं। फिलहाल सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह इस दरख्वास्त पर जांच करेंगे। - - लक्ष्मीनारायण शर्मा