महिला पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षा की तारीख घोषित
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
जयपुर, राजस्थान महिला एवं बाल विकास (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 1998 के अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाएॅं, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिये पर्यवेक्षक सीधी भर्ती का विज्ञापन बोर्ड द्वारा दिनांक 27 अप्रेल 2015 को जाारी किया गया था। इस भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा दिनांक 29 नवम्बर 2015 रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजस्थान राज्य के समस्त मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थी अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक 23 नवम्बर 2015 के पश्चात डाउनलोड कर सकते है। बोर्ड द्वारा अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेगें । बोर्ड द्वारा अभ्यर्थीयों को सलाह दी गयी है कि उनके द्वारा पूर्व में यदि त्रुटिपूर्वक एक से अधिक आवेदन किये गये हो तो वो अपने सही आवेदन वाले टोकन से डाउनलोड किये गये ई-प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षा में सम्मिलित होवें ।