राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन की राज्य स्तर बैठकа3 नवम्बर को जयपुर मे

बीकानेर, ३१ अक्टूबर। जहाँ भी है जैसी भी है सुरक्षित और संरक्षित रहे इस उद्देश्य को साधते हुए एक बैठक ”राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन“ बैनर तले ३ नवम्बर को जयपुर मे होने जा रही है गौरतलब है कि सरकार ने पाण्डुलिपि की सुरक्षा और संरक्षण के लिये राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन की स्थापना की है। देश के सभी राज्यों मे इसके लिए प्रदेश समन्यवक नियुक्त किये गये है जो अपने अपने राज्यों में उपलब्ध पाण्डुलिपि सूचनाओं का संग्रहण कर राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन को सौंपेंगे। राजस्थान राज्य के निदेशक महेन्द्रसिंह खडगावत को राजस्थान का प्रदेश समन्वयक बनाया गया है। खडगावत ने बताया कि इसके लिये हमने राज्य के सभी ३२ जिलों मे जिला समन्वयक नियुक्त किये है। जिसकी पहली बैठक ३ नवम्बर को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र मे होने जा रही है। २१ से २५ नवम्बर तक इस बाबत सर्वे कार्य सम्पन्न होगा। तत्पश्चात् पाण्डुलिपि सम्बन्धित समस्त सुचनाएं तथा इनके संरक्षण सम्बन्धी सुझाव सरकार को भेजे जायेगें। खडगावत इस बाबत जयपुर मे रहेगें।