प्रतियोगि परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारियां डूंगर काॅलेज मे 29 जनवरी से
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भाटी करेंगें प्रतियोगी दक्षता कार्यक्रम का उद्घाटन

बीकानेर, बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिये तैयारियां विद्यालयों और महाविद्यालयों की नियमित कक्षाओं के उपरांत भी आवश्यक होती जा रही है।
विभिन्न नौकरियों की अहर्ताओं को पुरा करने वाली परीक्षाओं हेतु सभी को अध्ययन का समुचित अवसर देने हेतु राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा इस पर पहल करते हुए प्रतियोगी दक्षता नाम से विशेष कक्षाओं की शुरूआत करने जा रही है। प्रतियोगी दक्षता के अन्तर्गत डूंगर महाविद्यालय मे विशेष कक्षाओं की विधिवत शुरूआत मंगलवार, 29 जनवरी को प्रात 11 बजे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा समारोहपूर्वक की जायेगी। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो एन. के व्यास करेंगें।
गौरतलब है कि इस वर्ष राज्य सरकार ने सर्वाधिक अभ्यर्थियों वाली पीटीईटी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा संचालित करने की जिम्मेवारि भी नोडल एजेंसी के रूप मे डूंगर महाविद्यालय को दी है। कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे पीटीईटी के नोडल एजेंसी के कार्यालय का उद्घाटन भी मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा किया जायेगा।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि विभिन्न तरह की प्रतियोगि परीक्षाओं के लिये विशेष कक्षाऐं महाविद्यालय परिसर मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगी। इन कक्षाओं मे अध्ययन हेतु छात्रों से किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य भौतिक विषय के समन्वयक डाॅ अरविन्द शर्मा 9460906522, लोक प्रशासन विभाग की सह समन्वयक डाॅ साधना भंडारी 9828169900 तथा गणित विभाग से सह समन्वयक डाॅ नीलमणि गुप्ता 9414279318 रहेगी।