त्रिादिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
वेदों और पुराणों में पादप तथा प्राणी पारिस्थितिकी

बीकनेर् के डूँगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन हुआ। इस संगोष्ठी में वेदों और पुरणों में पादप तथा प्राणी पारिस्थितिकि विषय पर चर्चा की जायेगी। संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में बीकानेर सहित जयपुर, उदयपुर, हरिद्वार, बनारस के विद्वान भाग ले रहें हैं। वेदों और पुराणों पारिस्थितिकि का प्राणियों व पादपों से कैसा सम्बन्ध है तथा उस समय इसका क्या महत्व था यह इस संगोष्ठी के माध्यम से उजागर किया जाएगा। उदघाटन सत्र अतिथि बीकानेर विश्वविद्यालय के कुलपति सी बी गैना थे तथा विशिष्ट अतिथि प्रो प्रकाश बाकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो रमेश चन्द्र दाश ने की। यह संगोष्ठी तीन दिन् तक पाँच सत्रों में चलेगी।