3663 view
Add Comment
सेक्टर अधिकारी नियुक्त
रिर्पोट आरओ को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश
डूंगरपुर, 25 सितम्बर/जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विक्रम सिंह ने आगामी विधान सभा आम चुनाव 2013 के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त कर सेक्टरों का आवंटन कर दिया है। जारी आदेश में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी आम चुनाव के लिए आयोग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से कार्य प्रारंभ करने तथा मतदान समाप्ति एवं उसके बाद मतदान सामग्री के संग्रहण के लिए निर्धारित स्थल पर जमा होने तक कार्यरत रहने संबंधित निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होंने नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को संबंधित आरओ(उपखण्ड अधिकारी) के कार्यालय से अपने सेक्टर की पत्रावली एवं वाहन प्राप्त करने तथा निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार आवंटित सेक्टर संबधित प्रगति व रिर्पोट आरओ को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश प्रदान किए हैं।