३६ कानिस्टेबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, २३ जुलाई। महानिरीक्षक पुलिस (मुख्यालय) जयपुर की अनुपालना में जिले में ३६ कानिस्टेबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला पुलिस अधीक्षक अशोक राठौड ने बताया कि रिक्त पदों में एस.एसी. महिला०३ व पुरुष०७,एस.टी. महिला ०२ व पुरुष ०७, ओ.बी.सी. महिला०१ व पुरुष ०४, सामान्य महिला ०३ व पुरुष ०९ शामिल है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र को पूर्ण कर ३० जुाई तक शाम पांच बजे तक निर्धारित शुल्क एस.सी/एस.टी.वर्ग के लिए ७५ रुपए, ओ.बी.सी.व सामान्य वर्ग के लिए १०० रुपए नकद, चालान द्वारा अथवा पोस्टल आर्डर, बैंक ड्राफट से जमा करवाए जा सकेंगे। पूर्ण आवेदन पत्र मय निर्धारित शुल्क के ३० जुलाई शाम पांच बजे तक कार्याय पुलिस अधीक्षक बीकानेर में डाक/व्यक्तिगत रूप से प्राप्त हो जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय पुलिस अधीक्षक से सम्फ किया जा सकेंगा।