बेरोजगारी भत्ते का आवेदन पत्र वैबसाईट पर उपलब्ध
बांसवाडा,४ अगस्त/मुख्यमंत्री की घोष् ाणा के अनुरूप राजस्थान के स्नातक बेरोजगार आशार्थी को बेरोजगार भत्ता देने के लिए आवेदन पत्र वेबसाइट www.rajrojgar.nic.in पर उपलब्ध है।
जिला रोजगार अधिकारी जगतनारायण शुक्ला ने बताया कि इसके लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं जो केवल राजस्थान के विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक या उसके उपर की डिग्री धारण करने वाले हैं। इनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए। जो पूर्व प्रार्थी को ४०० रुपए, महिला प्रार्थी को ५०० रुपए तथा निःशक्तजन को ६०० रु प्रति माह भत्ता दिया जाएगा।
फिलहाल बजट नहीं
जिला रोजगार अधिकारी शुक्ला ने स्पष्ट किया कि बेरोजगारों को भत्ता देने के लिए फिलहाल बांसवाडा कार्यालय के पास बजट उपलब्ध नहीं है। इसके लिए विभागीय निदेशक से पत्र व्यवहार कर बजट मंगवाने की कार्यवाही जारी है।