भारतीय वायु सेना द्वारा केरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन
सूरतगढ, 8 दिसम्बर। टैगोर पी.जी. कॉलेज में आज भारतीय वायु सेना द्वारा केरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन भारतीय वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर नफीसा फातिम ने किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से विद्यार्थी भारतीय वायु सेना में आकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। सेमिनार में महाविद्यालय के बी.ए.सी., बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधन संकाय प्रभारी डॉ. प्रीति चुघ ने किया। कार्यक्रम में व्याख्याता कमल सोनगरा, राजेन्द्र, सौरभ कवातडा, सुनील शर्मा, पुरुषौत्तम सिंह, हनुमंत ओझा ने भी भाग लिया। संस्था के सचिव सचिन जेतली ने बताया कि महाविद्यालय में इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं प्राचार्य डॉ. दिनेश मांडोत ने वायु सेना की टीम का आभार व्यक्त किया।