राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढाये जाने की मंजूरी
जयपुर-मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2010से 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के लिए की गई घोषणा के अनुरूप राजस्थान में भी राज्य कर्मचारियों, वर्कचार्ज कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी, 2010 से 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने की मंजूरी दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। राज्य कर्मचारियों का 1 जनवरी से 31 मार्च, 2010 तक का बढा हुआ महंगाई भत्ता उनके जी.पी.एफ. (सामान्य प्रावधायी निधि) में जमा होगा तथा 1 अप्रेल, 2010 से इसका नकद भुगतान किया जायेगा। राज्य सरकार के इस आदेश से अब राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 27 प्रतिशत से बढकर 35 प्रतिशत हो जायेगी। राज्य कर्मचारियों को बढा हुआ महंगाई भत्ता दिये जाने से राजकोष पर एक साल में 1 हजार करोड रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पडेगा। यह उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह लगातार तीसरा अवसर है जब भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाने की घोषणा के तुरंत बाद राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के अनुरूप अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाया है।